Tuesday, August 10, 2010

जन्मदिन विशेष ः सुनील शेट्टी


11 अगस्त 1961 को महाराष्ट्रीयन परिवार में जन्में सुनील शेट्टी को मुंबईयां फिल्मों का दूसरा ही मेन कहा जाता है, तो इसके पीछे नब्बे के दशक में आई उनकी वे ढेरों फिल्में है, जिनमें सुनील ने एक्शन फिल्मों की परिभाषा नए सिरे से लिखी. 1992 में अपनी पहली फिल्म बलवान के साथ जब सुनील ने बॉलीवुड में पदार्पण किया था, तब तक इंडस्ट्री में हीमेन का दर्जा सिर्फ और सिर्फ धरम पाजी को ही मिला हुआ था. लेकिन अपनी पहली ही फिल्म में सुनील ने अपने कसरती बदन के वो जलवे दिखाए कि हर कोई इस नए एक्शन हीरों का मुरीद हो गया. असल में नब्बे का दशक वह दौर था, जब बॉलीवुड बदलाव के दौर से गुजर रहा था. अमिताभ बच्चन खारिज किए जा चुके थे और एक्शन फिल्मों का जमाना चल रहा था. ऐसे वक्त में सुनील शेट्टी का कसरती बदन उनके अभिनय से भी ज्यादा काम आया. 1992 में रिलीज हुई उनकी पहली ही फिल्म बलवान हिट रही और इसके साथ एक्शन फिल्मों को नया सितारा भी मिल गया. इसके बाद 1993 में भी सुनील ने अंत और वक्त हमारा है जैसी हिट फिल्में दी. इस साल में सबसे खास बात यह रही कि वक्त हमारा है में वे पहली बार अक्षय कुमार के साथ नजर आए. यह वह दौर था जब अक्षय भी खुद को एक एक्शन हीरों के तौर पर स्थापित करने की कोशिश में थे. दोनों की जुगलबंदी हिट रही और यह फिल्म भी. इसके बाद इस जोड़ी ने 1994 में भी मोहरा जैसी हिट फिल्म दी. बेहतरीन संगीत और उम्दा एक्शन दृश्यों के चलते मोहरा 1994 की सबसे कामयाब फिल्म साबित हुई. 1994 में ही सुनील शेट्टी ने दिलवाले और गोपी किशन जैसी हिट फिल्में भी दी. इस तरह 1994 सुनील के कॅरिअर का सबसे कामयाब साल साबित हुआ. एक्शन फिल्मों में अपनी पहचान बना चुके सुनील को अब एक उम्दा अभिनेता के तौर पर पहचाने जाने की दरकार थी और यह हुआ 1997 में आई फिल्म बार्डर से. देशभक्ति पर आधारित जेपी दत्ता की इस फिल्म में सुनील ने अपने अभिनय से भी सबकों दीवाना बना दिया. 2000 में उनके कॅरिअर में एक और निर्णायक मोड़ आया, जब उनकी फिल्म हेराफेरी रिलीज हुई. हेराफेरी एक कॉमेडी फिल्म थी और इसने सुनील को एक बेहतरीन कॉमेडीयन के तौर पर भी स्थापित कर दिया. इसके बाद से अब तक सुनील शेट्टी ने फिर हेराफेरी, आवारा पागल दीवाना, दे दना दन, दीवाने हुए पागल जैसी कई कॉमेडी फिल्में दी है, जो टिकट खिड़की पर भी कामयाब रही.
इन्हीं अलग-अलग भूमिकाओं के चलते बॉलीवुड में सुनील शेट्टी कों हरफनमौला अभिनेता के तौर पर जाना जाने लगा है. नंबर एक की दौड़ में तो वे कभी नहीं रहे, लेकिन दो दशक के अंतराल में दर्शकों ने उनकी फिल्मों को हमेशा सराहा. इस साल रिलीज हुई फिल्म रेड अलर्ट में भी उनके अभिनय को खूब सराहा गया. आजकल वे ज्यादा फिल्में करने के बजाए अच्छे रोल वाली कम फिल्में करते हैं. उम्र के पांचवे दशक से एक साल पीछे खडे बॉलीवुड के इस हीमेन को जन्मदिन पर ढेरो बधाईयां.

1 comment:

  1. Wakai sunil shetty sabse alag hai,
    main unse mil chuka hun
    by face to aur bhi simple hai
    way of talking to kamal ka hai, apse bahut respectfully baten karen.

    ReplyDelete