Wednesday, August 4, 2010

जन्मदिन विशेष ः अरबाज खान



बॉलीवुड में एक ही मां के दो बेटों की तकदीर भी किस कदर जुदा हो जाया करती है, यह कोई अरबाज खान को देखकर समझे. आज ही की तारीख यानी 4 अगस्त 1967 को अरबाज खान का जन्म बॉलीवुड के सर्वश्रेष्ठ कहानी लेखकों में शुमार होने वाले सलीम के दूसरे बेटे के रूप में हुआ था. सलीम के सबसे बड़े बेटे यानी कि सलमान खान आज की तारीख में बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में शुमार किए जाते हैं. लेकिन जहां तक अरबाज खान के कॅरिअर का सवाल है, तो वह कभी अपने बड़े भाई के आसपास भी नहीं पहुंच पाएं. अरबाज के कॅरिअर की शुरूआत 1996 में रिलीज हुई फिल्म दरार से हुई थी. अपनी पहली ही फिल्म में अरबाज ने नायक के बजाए खलनायक का रोल निभाया था. यहफिल्म अपने अच्छे गीत-संगीत और अच्छी कहानी के चलते हिट साबित हुई. अरबाज के अभिनय को भी इस पिफल्म में तारीफें मिली थी. इसके बाद की दो फिल्में भी अरबाज के लिए कामयाबी लेकर आई थी. 1998 में रिलीज हुई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या भी हिट रही और इसके बाद 1999 में आई हैलो ब्रदर भी हिट साबित हुई. मतलब, यह कि अरबाज ने अपने कॅरिअर की पहली तीन फिल्मों के साथ ही कामयाबी की हेट्रिक लगा ली थी. लेकिन इसके बाद अफसोस यह रहा कि अरबाज का कॅरिअर रप्तार नहीं पकड़ पाया. बाद के सालों में अरबाज ने कयामत, गर्व, हलचल, मालामाल विकली, भागमभाग, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी मल्टी स्टारर फिल्मों में काम किया, लेकिन फिर भी उनके कॅरिअर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. हां, इतना जरूर हुआ है कि पिछले कुछ सालों में अरबाज खान ने एक अच्छे हास्य अभिनेता की पहचान बना ली है. पिछले कुछ सालों में अरबाज प्रियदर्शन जैसे हास्य श्रेष्ठ निर्देशक के साथ मालामाल वीकली, हलचल और अन्य निर्देशकों के साथ मैने प्यार क्यूं किया जैसी कॉमेडी फिल्में की है, जिनमें दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया.
और अब अरबाज के कॅरिअर में एक नई उपलब्धि जुड़ने जा रही है. इस साल ईद के त्यौहार पर सलमान खान की एक पिक्चर रिलीज होने जा रही है. दंबग नाम है इस पिक्चर का और बड़ी बात यह कि अरबाज इसके निर्माता है. जी हां, दबंग के साथ बतौर निर्माता एक नई शुरूआत करने जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में निर्देशन करने की उम्मीद भी जताई है. जन्मदिन के मौके पर हम भी यही दुआ करते हैं कि अरबाज अपने कॅरिअर की इस नई चुनौती में भी कामयाब हों.

1 comment:

  1. मजेदार ब्लोग है यह.. आज अरबाज खान के भाई का जन्मदि है उनके बार्ते मॆं भी पढे http://days.jagranjunction.com/

    ReplyDelete