Monday, August 9, 2010

इस शुक्रवार ः पीपली लाईव


निर्माता ः आमिर खान
निर्देशक ः अनुषा रिजवी
कलाकार ः रघुवीर यादव, ओंकारदार मानिकपूरी, मलिका शिनाय, शालिनी वाट्सा.
कहानी ः पिपली गांव का नत्था यानी कि ओंकारदास अपनी जमीन इसलिए गंवाने की कगार पर आ गया है, क्योंकि उसने सरकार से लिए गए लोन को वापस नहीं चुकाया. तभी उसे पता चलता है कि वहीं सरकार सूखे और कर्ज के चलते आत्महत्या करने वाले किसानों को पैसा दे रही है. इसका मतलब यह कि नत्था अपनी जान देकर अपने परिवार को कर्ज से उबार सकता है. नत्था का बड़ा भाई रघुवीर यादव उसे आत्महत्या के लिए प्रोत्साहित करता है. लेकिन नत्था मरने से डर रहा है. इसी दौरान इलाकें में चुनाव होने वाले हैं. सो राजनीति की खातिर नत्था की प्रायोजित आत्महत्या को राष्ट्रीय मुद्दा बना दिया जाता है. खबरों का भूखा इलेक्ट्रानिक मीडिया भी इस खबर को भूनाने के लिए पहुंच जाता है.
खास बात ः रघुवीर यादव को छोड़कर इस पिक्चर में कोई भी बड़ा कलाकार नहीं है. नत्था की केंद्रीय भूमिका निभाने वाले ओंकारदास मूलतः छत्तीसगढ़ के रंगमंच कलाकार हैं. इसमें जितने भी कलाकारों ने काम किया है, सभी रंगमंच से जुड़े हुए हैं. पिक्चर की निर्देशिका अनुषा रिजवी पत्रकार रह चुकी है एनडीटीवी के लिए. इस पिक्चर की शूटिंग मध्यप्रदेश के पास स्थित बदवई गांव में की गई है.

No comments:

Post a Comment