Friday, August 13, 2010

जन्मदिन विशेष ः श्रीदेवी


बहुत कम लोगों को मालूम होगा कि 13 अगस्त 1963 को तमिल परिवार में जन्मी श्रीदेवी ने अपने फिल्मी कॅरिअर की शुरूआत मात्र चार साल की उम्र में ही कर दी थी. कंधन करूणाई नामक इस फिल्म में श्रीदेवी ने भगवान शिव की भूमिका निभाई थी. युवावस्था तक पहुंचते-पहुंचते श्रीदेवी हर तरह की भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी थी ः तमिल, तेलगु, कन्नड़. बॉलीवुड में श्रीदेवी को पहला ब्रेक मिला 1978 में आई फिल्म सोलहवां सावन से. लेकिन श्रीदेवी को टिकट खिड़की पर पहचान मिली 1983 में रिलीज हुई फिल्म हिम्मतवाला से, जिसमें उन्होंने जितेंद्र के साथ पहली बार काम किया. इसके बाद तो यह बॉलीवुड की सबसे कामयाब जोड़ियों में गिनी जाने लगी. जितेंद्र के साथ श्रीदेवी ने तोहफा, मवाली, जस्टिस चैधरी जैसी हिट फिल्में दी. श्रीदेवी की कामयाबी सिर्फ कर्मशियल फिल्मों तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि 1983 में आई फिल्म सदमा के साथ उनकी अभिनय प्रतिभा का भी लोहा मान लिया गया. इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक दिमागी पागल लड़की का रोल बखूबी निभाया था. इसी फिल्म में श्रीदेवी को कमल हसन जैसे तमिल फिल्मों के सुपरस्टार के साथ काम करने का मौका भी मिला. इसके बाद तो अस्सी के दशक में श्रीदेवी ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी, जिनमें नगीना, कर्मा, सुहागन, जांबाज, जोशिले, मिस्टर इंडिया, चालबाज, चांदनी जैसी फिल्में शामिल है. इस दौरान श्रीदेवी ने मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर जैसे बड़े सितारेां के साथ भी खूब जोड़ी जमाई. 1992 में श्रीदेवी के कॅरिअर में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ी, जब उन्हें हिंदी फिल्मों के सबसे बड़े महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला. लेकिन जब श्रीदेवी का कॅरिअर पूरी बुलंदी पर था, तभी उन्होंने निर्माता बोनी कपूर के साथ 1996 में शादी कर ली. इसके बाद श्रीदेवी ने 1997 में जुदाई जैसी हिट फिल्म दी और फिर उसके बाद शीर्ष पर रहते हुए बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. चंद साल पहले वे राजकुमार संतोषी की फिल्म हल्ला बोल में मेहमान भूमिका में नजर आई थी, लेकिन कूल मिलाकर अब श्रीदेवी पारिवारिक जिंदगी में ही खूश हैं.

No comments:

Post a Comment