
ऐसे वक्त में जबकि बॉलीवुड की नब्बे फीसदी से ज्यादा हीरोइनें अपने कॅरिअर को बनाए रखने के लिए नंगई पर उतर आई है, विद्या बालन जैसी अभिनेत्रियों से उनके प्रशंसकों को उम्मीद रहती है कि कम से कम वे अंग प्रदर्शन की इस भेड़चाल में शामिल नहीं होंगी. 2005 में प्रदीप सरकार की फिल्म परिणीता से अपने कॅरिअर का धमाकेदार आगाज करने वाली विद्या बालन ने अभी तक अपने कॅरिअर में गरिमामयी छवि को बनाए रखा. लगे रहो मुन्नाभाई, गुरू, एकलव्य, पा जैसी फिल्मों में दर्शकों ने उनके जिस्म की नुमाइश को नहीं, बल्कि उनके अभिनय को सराहा.
लेकिन अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जानी वाली यह गरिमामयी अभिनेत्री भी अब बॉलीवुड में टिके रहने के लिए शार्टकट आजमाने का इरादा कर चुकी है. खबर है कि विद्या जल्द ही एक मलयालम फिल्म में आईटम नंबर करती दिखाई देंगी. भले हीे ऐश्वर्या राय जैसी अभिनेत्री भी कजरारे-कजरारे पर आइटम डांस कर चुकी है, फिर भी बॉलीवुड में यही माना जाता है कि आइटम नंबर ऐसी हीरोईनें करती है, जिनका कॅरिअर खत्म हो चुका है. जिनको पिक्चरें नहीं मिलती लीड हीरोईन के तौर पर जैसे कि शर्लीन चैपड़ा, राखी सावंत, मलाइका अरोरा, निगार खान आदि. लेकिन अब विद्या के इस भेड़चाल में शामिल होने से हर कोई हैरत में है. पिछले साल ही उन्होंने पा जैसी फिल्म में अपने उम्दा अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीत लिया था. ऐसे में न जाने कौन सी मजबूरी है, जो विद्या भी ‘शर्लीन-राखी की राह पर चल पड़ी है. जाहिर है, इस खबर के बाद विद्या के अभिनय के कायल दर्शकों को निराशा ही हुई है. आखिर उनसे थोड़े ही ऐसे किसी आइटम सांग की उम्मीद की जाती है.
No comments:
Post a Comment